TVS RAIDER और BAJAJ PULSAR की बढी मुश्किलें, कमर तोडने आ रही है हीरो की ये Hero Xtreme 125R सुपर बजट बाईक-
TVS RAIDER और BAJAJ PULSAR की बढी मुश्किलें, कमर तोडने आ रही है हीरो की ये सुपर Hero Xtreme 125R बजट बाईक-हीरो मोटोकॉर्प भारत की टू व्हीलर इंडस्ट्री की बड़ी चुनिंदा कंपनियों में से एक है जो कि बजट सेगमेंट की किंग मानी जाती है साथ ही अपने ग्राहकों की आशा और उम्मीदों पर हमेशा से खरी उतरती आई है इसी क्रम में हीरो अपनी बजट रेंज में एक और नई स्पोर्टी मोटरसाइकिल लेकर आ रही है जो आजकल बहुत सुर्खियों में है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे हीरो की बजट सेगमेंट में आने वाली इस स्पोर्टी बाईक Hero Xtreme 125R Launch Date, Price in India & Milage आदि फीचर्स व स्पेशिफिकेशन के बारे में तो बने रहिये हमारे साथ –
Hero Xtreme 125R Launch Date-
न्यूज पोर्टल्स व अभी तक आफिशियली प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरो की इस सुपर बजट बाईक को आप अपने नजदीकी शोरूम्स से 20 फरवरी 2024 से खरीद पायेंगे जिसके संबंध में अधिक जानकारी व अपने नजदीकी डीलर्स के संबंध में जानकारी हेतु आप Hero मोटरकोर्प्स की आफिशियल वेबसाईट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं ।
Hero Xtreme 125R Price In India-
आफिशियल वेबसाईट के अनुसार Hero Xtreme 125R Price एक्सशोरूम प्राईस 95000 रुपये है जिसमें कि इंश्योरेंस व आरटीओ रजिस्ट्रेशन खर्चा को जोड़ दिया जाये जो हर राज्य का अलग अलग हो सकता है को मिलाकर कुल करीबन 105000 रुपये तक संभावित है जो कि TVS RAIDER व BAJAJ PULSAR 125 को एक कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है । नीचे आप Hero Xtreme 125R के कुछ खास फीचर्स व स्पेशिफिकेसंस को जान सकते है जो इसे TVS RAIDER व BAJAJ PULSAR 125 के मुकाबले में एक कड़ी प्रतियोगी के रूप में एकदम सही बिठाते हैं ।
Specification-
Look and Feel-
बाईक का लुक काफी माचौ व प्रीमियम स्पोर्ट्स बाईक की तरह महसूस होता जो कि नीचे दिये गये तीन कलर्स में उपलब्ध है जो कि आप नीचे दिये गये छायाचित्र में आप यह देख सकते हैं ।
- COBALT BLUE
- STALLION BLACK
- FIRESTORM RED
Engine-
Hero Xtreme 125R के इंजन को कम्पनी द्वारा SPRINT नाम दिया है जिसे कम्पनी द्वारा SMOOTH,POWER,REFINEMENT AND INSTANT TORQUE से परिभाषित किया है इसमें 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड ,125 सीसी इंजन है जो की 10.5 नैनोमीटर टार्क के साथ आता है जिसकी स्पीड एक्सीलरेशन एक सेकंड के अंदर 0 से 60 किलोमीटर प्रति घण्टा पहुंचने का दावा कम्पनी द्वारा किया जा रहा है जो एक बजट स्पोर्ट्स बाईक के नजरिये से एक अच्छे इंजन की श्रेणी में आता है इंजन के संबंध में अधिक स्पेशिकेसन्स नीचे टेबल में दिये गये हैं।
V-max (km/h)- Chassis Dyno
|
94.9+/- 3
|
Acceleration 0-60kmph (sec)
|
5.9 (+1) Sec
|
Fuel Consumption
|
63(+/- 3) kmpl (WMTC – BS VI)
|
Engine Type
|
Air Cooled 4 Stroke
|
Bore & Stroke
|
52.4mm X 57.8mm
|
Displacement (Cm3)
|
124.7
|
Max Power [kw(hp)/rpm]
|
11.4BHP @ 8250 RPM
|
Max Torque (Nm/rpm)
|
10.5Nm @ 6000 RPM
|
Fuel System
|
Fuel Injection
|
इस सुपर बजट बाईक अन्य महत्वपूर्ण स्पेशिफिकेशन निम्न प्रकार है –
Overall Length (mm)
|
2009
|
Overall Width (mm)
|
793
|
Overall Height (mm)
|
1051
|
Wheelbase
|
1319 mm
|
Seat Height (mm)
|
794
|
Ground Clearance (mm)
|
180
|
Trail (mm)
|
89.2
|
Fuel Tank Capacity (L)
|
10 L
|
Curb Mas (kg) (Self Disc Cast)
|
136
|
Breaks-
Front Brake Type
|
Disc Type (CBS) – Dia 240mm, Disc Type (ABS)-Dia 276mm
|
Rear Brake Type (With CBS)
|
Drum Type- Dia 130
|
Hero Xtreme 125R Milage–
कंपनी के दावों के अनुसार Hero Xtreme 125R Milage 66 किमी प्रति लीटर बताया जा रहा है जो कि निश्चित ही एक स्पोर्ट्स बाइक के नजरिए से बहुत ही शानदार है ।
आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर Automobile Enthusiast व एक्सपर्ट्स का व्यू Hero Xtreme 125R के संबंध में जान सकते हैं जिससे आपको और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें व आपके लिये ये बेहतर है या नहीं उक्त के संबंध में आप जान सके हैं उम्मीद है कि आपको हमारा ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा आप और अधिक जानकारी के लिये व हमारे ब्लाग पोस्ट को रैग्यूलरी विजिट कर सकते हैं इस पर आपको हमारे द्वारा ऐसे ही उपयुक्त जानकारी हमारे द्वारा पहुचाईं जाती रहेगी , धन्यवाद ।